Sunday, July 21, 2024

ll कहानी ll

छुने से अल्फाजों को मेरे पंख लग गये अर्ध चाँद नयनों को तेरे l

लहरें दीवानी कहानी रचने लगी घटाओं की जज्बाती तरंगों पे ll


साँझ गुलाबी रिमझिम सिंदूरी बारिश खत लिखे बादलों कागज ने l

काजल गलियाँ आईना वो रंजिशें रक्स साँझा हो गयी फिर चाँद से ll


सबब ज़िल्द पुरानी कहानी किताबों की किस्मत डोरी कच्चे धागों की l

बातें यादों से करती शराफत बिछुड़न तन्हा बेपनाह रस्म नाराजगी की ll


बेनक़ाब हो गयी साज़िशें आँधियों शराफत सादगी सौदेबाजीयों की l

लकीरें ललाट की मेरे मिल शून्य विरासत हो गयी हाथों की लकीरों तेरे ll


उलझ संवर गयी कटी कटी लट्टे पलकें तेरी मेरी उड़ते पतंगों डोरी की l

लबों को शब्द तेरे क्या मिले निखर गयी कहानी तेरे मेरे आसमाँ की l


5 comments:

  1. Replies
    1. आदरणीय सुशील भाई साब
      सुंदर शब्दों से हौशला अफ़ज़ाई के लिए तहे दिल से धन्यवाद

      Delete
  2. क्या बात है... लाजवाब👌

    ReplyDelete