Saturday, June 22, 2024

सुरमई

अल्फाजों के मेरे छुआ लबों ने जब तेरे मिल गये सब धाम l

अंतस फासले सिरहाने पाकीजा अंकुश सिमट गये सब ध्यान ll


युग युगांतर साधना महकी जिस सुन्दर क्षितिज सागर समर समाय l

नव यौवन लावण्य अंकुरन उदय जैसे इनके रूहों बीच समाय ll


छुपी थी जो राज की जो बातें इसकी आसमाँ परछाईं के साथ l

आते आते दरमियाँ थरथराते पन्ने पलटने लगे पुरानी किताबों के पास ll


बिन शब्दों का स्पर्श असर मुरादों को बांध गया कच्चे धागों साथ l

पतंग माँझे सी साँझा हो गयी जैसे बहकती साँसों की दीवार ll


अर्थहीन पतझड़ सी सज बिकी थी जिन सूनी गलियों की आवाज l

सुरमय बन गये बोल इसके पा साहिल दरिया किनारे का आगाज ll

Monday, June 17, 2024

बेजुबान इश्क

चिलमन गुलजारों जिसके लिखी थी एक बेजुबान इश्क कहानी l

तसव्वुर में तस्वीर रूहानी उसकी रुखसार सी ऐसी महक आयी ll


अल्फाज़ नयनों के उसके इन ख़ामोशियों की ग़ज़ल बन आयी l

रूह बदल धड़कने उस नूर ए माहताब के गालों की तिल बन आयी ll


कोई कसर कमी ना थी इशारों के इन इश्क इकरार इजहार में l

पहेली उलझी थी हिरनी के लंबे गुँथे बालों के सुहाने किरदार में ll


कच्ची डोरी ऊँची आसमाँ बादलों उड़ती रंगीन पतंगबाजी की l

बिन स्याही बेतरतीब लकीरें लिखी जुबानी खोये लफ्ज़ किनारों की ll


खोल गयी पंख आतुर परिंदों के बंद विरासत एकान्त पिंजरों की l

सज-धज संवर गयी उड़ान इस बेजुबान धूमिल इश्क किनारे की ll