अविरल सिसकियाँ अंतर्मन पहेली पदचापों की l
प्रश्नन चिन्ह पानी तरंगों मचलती मझधारो की ll
जिस्म सुनहरी झुर्रियां लिपटी रूह बिन बरसातों की l
वात्सल्य खामोश अनकहे खोये हुए शब्द बातों की ll
मसौदा लेखन अम्बर इस काफिर को आज़माने की l
चिनार दरख्तों संग निपजी वो सफर मुलाक़ातों की ll
आराधना रीत सूनी वेदना कोरे फागन रंग साधना की l
उजाड़ती मत असहमत गुलज़ार गलियां बारातों की ll
सब्र सदियों आईना गर्त उस इंतजार की l
खुशफहमी गलतफहमी इस नादानी की ll
कल्पना भँवर टूटा ना जब दिल लगाने की l
चाह थी उस चाँद की नजर बन जाने की ll
कैसे भूल जाऊँ हवा उस गली चौबारे की l
आदत हैं जिसको सिर्फ दिल लगाने की ll
रब ने दी थी मोहलत मोहब्बत में जी जाने की l
मयकशा छलका गया सजा इसे जी जाने की ll