Tuesday, October 13, 2020

ll जिरह ll

जिरह होती रही तेरी मेरी साँसों में l
साजिश कोई रची यादों के खुले पन्नों ने ll
 
बेकाबू हिचकियाँ मंजर बेपर्दा आरज़ू बबंडर  l
साँसों की चिल्मन में तेरे ही रंगों का समंदर ll
 
काँच सी नाज़ुक इन गुलिस्ताँ कड़ियों में l
खट्टी मीठी सलवटें पड़ गयी बातों ही बातों में ll
 
नज़ाकत भरी रुमानियत थी इस हसीन पल में l
रंज था पास हो के भी वो पास ना थी इस पल में ll
 
रिहा थी ताबीर तस्वीर साजिश पदचापों की l
मेहराब थी हिचकियाँ खूबसूरत अहसासों की ll

बंदिशें थी साँसों की खुद से खुद अगर l
जुदा औरों से थी राहें अपनी ए रहगुज़र ll

Thursday, October 8, 2020

नींद

बादलों की ओट में ओझल होते हुए चाँद ने l 
फ़साना नया बुन दिया पलकों में बोझिल रातों ने ll

रुखसत हो गयी रवायतें मीठी मीठी नींदों की l
पलकें मुकम्मल हो गयी रात सितारों की ll

निगाहों की निगहेंबानी ने छुआ था जिस महताब को l
अंतर्ध्वनि उसकी उड़ा ले गयी नींदों की ढलती रातों को ll 

अर्ज़ियाँ लिखी खत लिखें नींद खाब्बों की तहरीर ने l
उतर आ जमीं ए चाँद नूर सौगात की रात ढले ll

गुज़ारिश कर रही नींदे सोऊ ना एक पल तेरे इंतज़ार में l
निहारु ढलती रातों में अक्स बस मेरे अर्ध चाँद के ll

साहिल फनकार मेरे ग़ुरबत चाँद में l
फ़क़त वो चले आये मिटा फासले क़ुरबत राह में ll

तनहा छोड़ गयी नींद अकेली पलकों नाज़ में l
चली आ चाँद संग मक़ाम की सकून भरी रात में ll

Thursday, October 1, 2020

चकोरी

उलझी लटें बिखरे घुँघराले लंबे लंबे केश l
सुलझाती अंगुलियाँ दे रही घटाओं को संदेश ll

उमड़ घुमड़ आ मेघा प्रियतम भेष l
बदरी को तरस रही चकोरी की मुँडेर ll 

निहारु जब जब दर्पण बरस उठो तब तब मेघ l
मुग्ध हो उठे जिससे चकोरी के शरबती नयन ll

उड़ा चल बहा चल आँचल संदेश वेग l
भींग रही चकोरी प्रितम विरह सेज ll

गुनगुनाती धूप मेघों का शीतल रूप l
इंद्रधनुषी किरणें बेचैन पलकों का रुख ll 

घरोंदे की महक मोहल्ले की सड़क l
पुकार रही बदरा लेती जा इस मुँडेर का संदेश ll

सँवारु लटें रह रह अब ना बदलूँ करवटें सेज l
दामन आलिंगन करा दे चकोर संग ऐ मेघ ll
 
दामन आलिंगन करा दे चकोर संग ऐ मेघ l
दामन आलिंगन करा दे चकोर संग ऐ मेघ ll