Friday, April 3, 2020

माने

धुंध बिखर गयी सपनों पे सारे

पहरे लगा गए तम के अँधियारे

सिफारिश करूँ अब आफताब से कैसे

छिप गए तारे सारे अमावस के घोरे

जज्बात कैद हो रह गए सीने मेरे

जाहिर करूँ अब कैसे अरमानों के पहरे

पर कट गए परिंदों के जैसे

हालात हो गए मुजरिम जैसे

कैद हो गए साँझ सबेरे

पाबंदी लग गयी पलकों के आगे

बदल गए जिंदगी के माने

बदल गए जिंदगी के माने 

2 comments:

  1. Replies
    1. आदरणीय शास्त्री जी
      मेरी रचना पसंद करने के लिया आपका बहुत शुक्रिया
      आभार
      मनोज

      Delete