कुछ यादें नयी सुहानी
कुछ यादें पुरानी कहानी
सहेज लूँ
किताब बना लूँ
खोलू जब यादों की अलमारी
छलक आये नयना
बिखरने लगे यादें जुबानी
रंगों की बरसात में
महक उठे बगीया सारी
सँजोयी हुई वो यादें
कुछ नादानी कुछ आपबीती
कुछ मधुर गीतों से
कुछ बेसुरे तानों से सजी
खोलू फ़िर वो हृदय राज
गूँज उठे यादों की अलमारी
गूँज उठे यादों की अलमारी
कुछ यादें पुरानी कहानी
सहेज लूँ
किताब बना लूँ
खोलू जब यादों की अलमारी
छलक आये नयना
बिखरने लगे यादें जुबानी
रंगों की बरसात में
महक उठे बगीया सारी
सँजोयी हुई वो यादें
कुछ नादानी कुछ आपबीती
कुछ मधुर गीतों से
कुछ बेसुरे तानों से सजी
खोलू फ़िर वो हृदय राज
गूँज उठे यादों की अलमारी
गूँज उठे यादों की अलमारी