पहरेदार ज़माना जो बन बैठा
हमनें भी फ़िर आशिक़ी में तेरी
पहचान को अपनी गुमशुदा बना दिया
इश्क़ ही हैं सरफ़िरे दीवानों का मजहब
इस हक़ीक़त से ज़माने को रूबरू करा दिया
ठुकरा हर आयतें हर कलमा खुदा की
इश्क़ की इबादत को ही
पहचान अपनी बना लिया
बिस्मिल्लाह कर मोहब्बत से
इश्क़ के आफ़ताब का नूर ऐसा बना
आशिक़ों की फ़ेहरिस्त में
सबसे ऊपर
नाम अपना शुमार करा लिया
नाम अपना शुमार करा लिया
हमनें भी फ़िर आशिक़ी में तेरी
पहचान को अपनी गुमशुदा बना दिया
इश्क़ ही हैं सरफ़िरे दीवानों का मजहब
इस हक़ीक़त से ज़माने को रूबरू करा दिया
ठुकरा हर आयतें हर कलमा खुदा की
इश्क़ की इबादत को ही
पहचान अपनी बना लिया
बिस्मिल्लाह कर मोहब्बत से
इश्क़ के आफ़ताब का नूर ऐसा बना
आशिक़ों की फ़ेहरिस्त में
सबसे ऊपर
नाम अपना शुमार करा लिया
नाम अपना शुमार करा लिया
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (28-07-2018) को "ग़ैर की किस्मत अच्छी लगती है" (चर्चा अंक-3046) पर भी होगी।
ReplyDelete--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'