दिल कह रहा हैं
आज फिर एक बार
महफ़िल तेरी यादों के रंगों से सजा दूँ
टूटे दिल को फ़िर से
प्यार के रंगों से सजा दूँ
हमसफ़र बस इतना तू जान ले
मगरूर ना थी आशिक़ी हमारी
पर देख ख़फ़ा नज़रें तुम्हारी
तन्हा रह गयी दीवानगी हमारी
तू मेरी छाया मैं तेरा दर्पण
तू मेरी साज़ मैं तेरा सरगम
दिल कह रहा हैं
एक बार फ़िर से
महफ़िल में गीत यह गुनगुना दूँ
और तेरी हसीं के रंगों से
आज एक बार फ़िर महफ़िल सजा दूँ
एक बार फ़िर महफ़िल सजा दूँ
आज फिर एक बार
महफ़िल तेरी यादों के रंगों से सजा दूँ
टूटे दिल को फ़िर से
प्यार के रंगों से सजा दूँ
हमसफ़र बस इतना तू जान ले
मगरूर ना थी आशिक़ी हमारी
पर देख ख़फ़ा नज़रें तुम्हारी
तन्हा रह गयी दीवानगी हमारी
तू मेरी छाया मैं तेरा दर्पण
तू मेरी साज़ मैं तेरा सरगम
दिल कह रहा हैं
एक बार फ़िर से
महफ़िल में गीत यह गुनगुना दूँ
और तेरी हसीं के रंगों से
आज एक बार फ़िर महफ़िल सजा दूँ
एक बार फ़िर महफ़िल सजा दूँ