हसरतें कुछ ऐसी पाल ली मैंने
अंगारों से जैसे दोस्ती करली मैंने
दहकते शोलों की चिंगारियां
लपटों की ज्वाला बन भभक आयी जैसे
अब ओ आसमां मंज़िल ना थी मेरी जैसे
भरने अधूरेपन को
लगन की कवायद संग थी जैसे मेरे
आतुर थी लालसायें मेरी
छूने विषमताओं की जिज्ञासायें मेरी
बदल गयी थी दुनिया मेरी सारी
फिजाओं की बयार में घुल रही थी
इत्र सी हसरतें जैसे मेरी सारी
इत्र सी हसरतें जैसे मेरी सारी
अंगारों से जैसे दोस्ती करली मैंने
दहकते शोलों की चिंगारियां
लपटों की ज्वाला बन भभक आयी जैसे
अब ओ आसमां मंज़िल ना थी मेरी जैसे
भरने अधूरेपन को
लगन की कवायद संग थी जैसे मेरे
आतुर थी लालसायें मेरी
छूने विषमताओं की जिज्ञासायें मेरी
बदल गयी थी दुनिया मेरी सारी
फिजाओं की बयार में घुल रही थी
इत्र सी हसरतें जैसे मेरी सारी
इत्र सी हसरतें जैसे मेरी सारी