पिला दिए उन्होंने आँखों के जब दो जाम
हो गयी मदहोश रूह की चाल
फ़ना हो गया साया भी ख़ास
मटकायें उन्होंने जब नयनों के ताव
चढ़ गया सुरूर नशे का
पेंच लड़ गए जब उनके कजरों के साथ
ऐसी बरस रही मदिरा उनके नजरों के साथ
पीछे छूट गयी जिन्ने मधुशाल की हर बार
पैमाने छलक रहे अब इस दिल के
उनके नयनों के मयखानों के साथ
उनके नयनों के मयखानों के साथ
हो गयी मदहोश रूह की चाल
फ़ना हो गया साया भी ख़ास
मटकायें उन्होंने जब नयनों के ताव
चढ़ गया सुरूर नशे का
पेंच लड़ गए जब उनके कजरों के साथ
ऐसी बरस रही मदिरा उनके नजरों के साथ
पीछे छूट गयी जिन्ने मधुशाल की हर बार
पैमाने छलक रहे अब इस दिल के
उनके नयनों के मयखानों के साथ
उनके नयनों के मयखानों के साथ
No comments:
Post a Comment