अहसास बिछड़न का जब हुआ
मायने प्यार के बदल गए
अधूरी कहानी वफ़ा की तलाश में
दिल के चौबारे में सिमट गयी
संगदिल से संजीदा हो ए मासूम
महरूम अपने आप से हो गया
मन बहलाने की शौकियां में
तसब्बुर बदल डाला उसने इस मासूम का
इश्क़ ए गुनाह भी वो कर उनके नाम
खुद इस मझधार से रुखसत हो गए
मायने प्यार के बदल गए
अधूरी कहानी वफ़ा की तलाश में
दिल के चौबारे में सिमट गयी
संगदिल से संजीदा हो ए मासूम
महरूम अपने आप से हो गया
मन बहलाने की शौकियां में
तसब्बुर बदल डाला उसने इस मासूम का
इश्क़ ए गुनाह भी वो कर उनके नाम
खुद इस मझधार से रुखसत हो गए
No comments:
Post a Comment