तलाशा बहुत
पर इस टूटे दिल का ख़रीदार मिला ना कोई
बिखरें आँसओं की चुभन से
भयभीत था हर कोई
हर एक पारखी नज़र वाला जोहरी था
दिलों के इस बाज़ार में
टूटे दिलों का इसलिए कोई मोल ना था
सपनों के इस बाज़ार में
फिर कोशिश की जोड़ लू इसे
फ़िर कोई एक खाब्ब से
पर मिला ना इसको भी कोई हमसफ़र
क्योंकि सब तलाश रहे थे दिलों को
अरमानों की बरसात में
अरमानों की बरसात में
पर इस टूटे दिल का ख़रीदार मिला ना कोई
बिखरें आँसओं की चुभन से
भयभीत था हर कोई
हर एक पारखी नज़र वाला जोहरी था
दिलों के इस बाज़ार में
टूटे दिलों का इसलिए कोई मोल ना था
सपनों के इस बाज़ार में
फिर कोशिश की जोड़ लू इसे
फ़िर कोई एक खाब्ब से
पर मिला ना इसको भी कोई हमसफ़र
क्योंकि सब तलाश रहे थे दिलों को
अरमानों की बरसात में
अरमानों की बरसात में