तस्वीर मेरी अधूरी थी
रंगों की तेरी उसमें कमी थी
दर्पण भी नजरें चुरा लेता था
आज़माता उसके सामने
खुद को जब में था
फिर भी
ढूंढता फिरा हर उस सुहाने पल को मैं
कभी तो
रंग लूँ तस्वीर अपनी तेरे रंगों से में
बस रह गया खोया इसी धुन मैं
ओर चुपके से चुरा कोई दीवाना ले गया
ढ़ाल तेरे रंगों को अपने रंग में
ढ़ाल तेरे रंगों को अपने रंग में
रंगों की तेरी उसमें कमी थी
दर्पण भी नजरें चुरा लेता था
आज़माता उसके सामने
खुद को जब में था
फिर भी
ढूंढता फिरा हर उस सुहाने पल को मैं
कभी तो
रंग लूँ तस्वीर अपनी तेरे रंगों से में
बस रह गया खोया इसी धुन मैं
ओर चुपके से चुरा कोई दीवाना ले गया
ढ़ाल तेरे रंगों को अपने रंग में
ढ़ाल तेरे रंगों को अपने रंग में
No comments:
Post a Comment