ए दोस्तों
खुदा मिले अगर तुम्हें कहीं
तो मुझको भी बतला देना तुम
मन्दिर मस्जिद हर जगह तलाशा उसे
यहाँ तलक दिल में भी तलाशा उसे
पर अहसास वजूद के भी
उसके हो ना सका
मगर फिर भी
एक बार मिलना उससे है जरुरी
उनसुलझे सवाल
कचोट जेहेन को जो रहे
हिसाब उनके लेने हैं जरुरी
पर लगता है निरुतर है वो भी
शायद इसलिए नजरें चुरा
मिलने से मुझसे घबरा रहा वो कही
जिज्ञासा मेरी
उसके होने ना होने में नहीं
अस्तित्व की तलाश है ए मेरी
सवाल जो पहेली बन गये
उतर के उनकी तलाश है मेरी
ए दोस्तों इसलिये
मेहरबानी इतनी करना मुझ पर तुम
अगर मिले खुदा तुम्हें कहीं
पैग़ाम मेरा उसको ए दे देना तुम
तलाश में उसकी भटक रहा कोई
बतला उसको ए देना तुम
ए दोस्तों
मिले खुदा अगर तुम्हें कहीं
बतला मुझको भी देना तुम
बतला मुझको भी देना तुम
खुदा मिले अगर तुम्हें कहीं
तो मुझको भी बतला देना तुम
मन्दिर मस्जिद हर जगह तलाशा उसे
यहाँ तलक दिल में भी तलाशा उसे
पर अहसास वजूद के भी
उसके हो ना सका
मगर फिर भी
एक बार मिलना उससे है जरुरी
उनसुलझे सवाल
कचोट जेहेन को जो रहे
हिसाब उनके लेने हैं जरुरी
पर लगता है निरुतर है वो भी
शायद इसलिए नजरें चुरा
मिलने से मुझसे घबरा रहा वो कही
जिज्ञासा मेरी
उसके होने ना होने में नहीं
अस्तित्व की तलाश है ए मेरी
सवाल जो पहेली बन गये
उतर के उनकी तलाश है मेरी
ए दोस्तों इसलिये
मेहरबानी इतनी करना मुझ पर तुम
अगर मिले खुदा तुम्हें कहीं
पैग़ाम मेरा उसको ए दे देना तुम
तलाश में उसकी भटक रहा कोई
बतला उसको ए देना तुम
ए दोस्तों
मिले खुदा अगर तुम्हें कहीं
बतला मुझको भी देना तुम
बतला मुझको भी देना तुम