दर्द से मेरा गहरा नाता हैं
वफ़ा कोई इससे सीखे
हर बातों में जीसने
हँसी को रुलाया हैं
दर्द से मेरा गहरा नाता हैं
साये ने इसके
ऐसा मुझको घेरा हैं
अँगार जो दिल में हैं
तूफ़ान जो जज्बातों में हैं
सात जन्मों का
नाता जैसे उनसे जोड़ा हैं
हर कदम जैसे
मोहब्बत बन गयी यह मेरी
ऐसा दर्द से मेरा गहरा नाता हैं
वफ़ा कोई इससे सीखे
हर बातों में जीसने
हँसी को रुलाया हैं
दर्द से मेरा गहरा नाता हैं
साये ने इसके
ऐसा मुझको घेरा हैं
अँगार जो दिल में हैं
तूफ़ान जो जज्बातों में हैं
सात जन्मों का
नाता जैसे उनसे जोड़ा हैं
हर कदम जैसे
मोहब्बत बन गयी यह मेरी
ऐसा दर्द से मेरा गहरा नाता हैं
No comments:
Post a Comment