Friday, July 24, 2015

एक नई कहानी

दिल जब कभी उदास होता हैं

एक नई कहानी वयां करता हैं

दर्द में डूबी दास्ताँ को

आंसुओं का आसरा देता हैं

दिल जब कभी उदास होता हैं

एक नई कहानी वयां करता हैं

लहूलुहान जिंदगानी के ताने बाने में

फिर से जिन्दगी तलाश करता है

दिल जब कभी उदास होता हैं

एक नई कहानी वयां करता हैं

नफ़रत की इस पटककथा में भी

प्यार के बीज पिरतों हैं

दिल जब कभी उदास होता हैं

एक नई कहानी वयां करता हैं



No comments:

Post a Comment