दिल जब कभी उदास होता हैं
एक नई कहानी वयां करता हैं
दर्द में डूबी दास्ताँ को
आंसुओं का आसरा देता हैं
दिल जब कभी उदास होता हैं
एक नई कहानी वयां करता हैं
लहूलुहान जिंदगानी के ताने बाने में
फिर से जिन्दगी तलाश करता है
दिल जब कभी उदास होता हैं
एक नई कहानी वयां करता हैं
नफ़रत की इस पटककथा में भी
प्यार के बीज पिरतों हैं
दिल जब कभी उदास होता हैं
एक नई कहानी वयां करता हैं
एक नई कहानी वयां करता हैं
दर्द में डूबी दास्ताँ को
आंसुओं का आसरा देता हैं
दिल जब कभी उदास होता हैं
एक नई कहानी वयां करता हैं
लहूलुहान जिंदगानी के ताने बाने में
फिर से जिन्दगी तलाश करता है
दिल जब कभी उदास होता हैं
एक नई कहानी वयां करता हैं
नफ़रत की इस पटककथा में भी
प्यार के बीज पिरतों हैं
दिल जब कभी उदास होता हैं
एक नई कहानी वयां करता हैं
No comments:
Post a Comment