अरमानों को लफ्ज़ दू तो
दिल रोता है
पर मुस्कराके नये सपनें फिर बुनता है
इल्म नहीं मुझे इसके रोने का
इसलिये हर लफ्जों में जज्बात पिरोता हुँ
अरमानों की डोली
दुःखों की सेज पे भी हसीन बने
इसलिये पाने बचपन को फिर से
पल पल मचलता हुँ
हर रंगों की एक नयी कहानी हो
हर लफ्जों की एक नयी जुबानी हो
इसी कशमश में
सपनों से दूर चला जाता हुँ
पर खाब्ब की कशिश से
नाता तोड़ नहीं पाता हुँ
नाता तोड़ नहीं पाता हुँ
दिल रोता है
पर मुस्कराके नये सपनें फिर बुनता है
इल्म नहीं मुझे इसके रोने का
इसलिये हर लफ्जों में जज्बात पिरोता हुँ
अरमानों की डोली
दुःखों की सेज पे भी हसीन बने
इसलिये पाने बचपन को फिर से
पल पल मचलता हुँ
हर रंगों की एक नयी कहानी हो
हर लफ्जों की एक नयी जुबानी हो
इसी कशमश में
सपनों से दूर चला जाता हुँ
पर खाब्ब की कशिश से
नाता तोड़ नहीं पाता हुँ
नाता तोड़ नहीं पाता हुँ