अधखुली पलकों के खाब्ब अभी बाकी है
क्योंकि सपनों की ऊँची उड़ान अभी बाकी है
स्वछंद विचरण करुँ परिंदो की तरह
उड़ता फिरुँ गगन भर
डोर इस खाब्ब की थामनी अभी बाकी है
छूने मंजिल को आतुर
सपनों का संसार अभी बाकी है
खाब्बों के इस तिलसिम के
कई अधखुले राज अभी बाकी है
कई अधखुले राज अभी बाकी है
अधखुली पलकों के खाब्ब अभी बाकी है
क्योंकि सपनों की ऊँची उड़ान अभी बाकी है
क्योंकि सपनों की ऊँची उड़ान अभी बाकी है
स्वछंद विचरण करुँ परिंदो की तरह
उड़ता फिरुँ गगन भर
डोर इस खाब्ब की थामनी अभी बाकी है
छूने मंजिल को आतुर
सपनों का संसार अभी बाकी है
खाब्बों के इस तिलसिम के
कई अधखुले राज अभी बाकी है
कई अधखुले राज अभी बाकी है
अधखुली पलकों के खाब्ब अभी बाकी है
क्योंकि सपनों की ऊँची उड़ान अभी बाकी है
No comments:
Post a Comment