क्यों ना फिर एक नयी कहानी लिखें
इस प्यार को एक नया मुकाम दे
दर्पण तू मेरा बन जाए
साया मैं तेरा बन जाऊ
मोहब्बत के सुर
जैसे दिलों की अजान बन जाए
पढ़े जो कोई इस इबादत को
इसमें ही उसे
खुदा का नूर मिल जाय
प्यार के इस पैगाम से
रुकी साँसों में भी
एक बार धड़कनें लौट आये
आओ सफर की इस मंजिल पे
थामे हाथोँ में हाथ
अपने प्यार को एक नया नाम दे
क्यों ना फिर एक नयी कहानी से
प्यार का इजहार करे
आगाज करे
इस प्यार को एक नया मुकाम दे
दर्पण तू मेरा बन जाए
साया मैं तेरा बन जाऊ
मोहब्बत के सुर
जैसे दिलों की अजान बन जाए
पढ़े जो कोई इस इबादत को
इसमें ही उसे
खुदा का नूर मिल जाय
प्यार के इस पैगाम से
रुकी साँसों में भी
एक बार धड़कनें लौट आये
आओ सफर की इस मंजिल पे
थामे हाथोँ में हाथ
अपने प्यार को एक नया नाम दे
क्यों ना फिर एक नयी कहानी से
प्यार का इजहार करे
आगाज करे
No comments:
Post a Comment