ये जिन्दगी शिकायतें बहुत है तुझसे
फिर भी तेरे संग जीते है हम
हालात कहो या मज़बूरी
कभी मर मर
कभी जिंदा रह रह
तेरे संग जीते है हम
पुलिंदा नहीं यह
बेवजह इल्जामों का
हकीकत का आईना मान इसे
तेरे संग जीते है हम
माना हर कदम ताल पर
सुर मिला नहीं करते
पर खुशियों के दीदार भी
हुआ नहीं करते है
फिर भी तेरे संग जीते है हम
ना यह गिला है
ना शिकवा है
कवायद है यह दुःख में भी
हँसते हँसते जीने की
बस इसीलिए ये जिंदगी
हर रंजों गम भुला
तेरे संग जिया करते है हम
फिर भी तेरे संग जीते है हम
हालात कहो या मज़बूरी
कभी मर मर
कभी जिंदा रह रह
तेरे संग जीते है हम
पुलिंदा नहीं यह
बेवजह इल्जामों का
हकीकत का आईना मान इसे
तेरे संग जीते है हम
माना हर कदम ताल पर
सुर मिला नहीं करते
पर खुशियों के दीदार भी
हुआ नहीं करते है
फिर भी तेरे संग जीते है हम
ना यह गिला है
ना शिकवा है
कवायद है यह दुःख में भी
हँसते हँसते जीने की
बस इसीलिए ये जिंदगी
हर रंजों गम भुला
तेरे संग जिया करते है हम