दास्ताँ अरमानों की है
बुनते बिखरते सपनों की है
पर लगाके उड़ते अफसानों की है
वबंडर की आँधी में
छू ना पाये अंबर
दास्ताँ ऐसे अरमानों की है
ख्यालों की कवायद में
बेसुध रहने की
दास्ताँ ऐसे बुनते बिखरते सपनों की है
मीठे अहसास की
दर्द ए जूनून बन जाने की
दास्ताँ ऐसे अफसानों की है
दास्ताँ अरमानों की है
बुनते बिखरते सपनों की है
पर लगाके उड़ते अफसानों की है
वबंडर की आँधी में
छू ना पाये अंबर
दास्ताँ ऐसे अरमानों की है
ख्यालों की कवायद में
बेसुध रहने की
दास्ताँ ऐसे बुनते बिखरते सपनों की है
मीठे अहसास की
दर्द ए जूनून बन जाने की
दास्ताँ ऐसे अफसानों की है
दास्ताँ अरमानों की है