Monday, January 13, 2014

आशीर्वाद

आपके अनमोल आशीर्वाद से

जीवन डगर इसी तरह

हर जन्म जगमगाती रहे

ओर अमूल्य धरोहर बन

सही राह प्रदर्शित करती रहे

सुनहरी यादों के दीप

प्रेरणा बन मन मंदिर में बसे रहे

आपके अनमोल आशीर्वाद से

जीवन डगर इसी तरह

हर जन्म जगमगाती रहे

No comments:

Post a Comment