ख़त आपको लिख भेजा है
हाले दिल वयां किया है
स्याही बना लहू को
दिल ए जज्बातों को उकेरा है
गुम हो ना जाए कही ये
खतों के अम्बार में
नजरे इनायत आपकी भी हो
हमारे प्यार भरे इकरार पे
ओ मेरी नूर ए नजर
बैरंग इसलिए ख़त भेज दिया है
सीने से जब आप इसे लगाओगी
बिन पढ़े ही
मजमु दिल में उतर आएगा
हाले दिल वयां किया है
स्याही बना लहू को
दिल ए जज्बातों को उकेरा है
गुम हो ना जाए कही ये
खतों के अम्बार में
नजरे इनायत आपकी भी हो
हमारे प्यार भरे इकरार पे
ओ मेरी नूर ए नजर
बैरंग इसलिए ख़त भेज दिया है
सीने से जब आप इसे लगाओगी
बिन पढ़े ही
मजमु दिल में उतर आएगा
No comments:
Post a Comment