जाने किस अहसास से
थामा था उन्होंने मेरा हाथ
एक प्यारी सी अनुभूति
दस्तक दे गयी इस दिल में
छिपी थी ना जाने उसमे क्या बात
छप गयी उसकी तस्वीर
इन आँखों में उतर आय
मर मिट उनकी सादगी पे
गुलाम हो गया दिल ये
उनकी करिश्माई कशिश पे आय
थामा था उन्होंने मेरा हाथ
एक प्यारी सी अनुभूति
दस्तक दे गयी इस दिल में
छिपी थी ना जाने उसमे क्या बात
छप गयी उसकी तस्वीर
इन आँखों में उतर आय
मर मिट उनकी सादगी पे
गुलाम हो गया दिल ये
उनकी करिश्माई कशिश पे आय
No comments:
Post a Comment