हर बूँदों की अपनी कहानी है
कोई आँसुओ की रवानी
तो कोई बादलों का पानी है
अनमोल फिर भी हर बूंद
चाहे खारी या मीठी
गगरी का पानी है
बूँदों की इन बूंदा बाँदी में ही
इठलाती जीवन जिंदगानी है
छू जाती हर ह्रदय कोने को
बूँदों की ये अनमोल कहानी है
बूँदों की ये अनमोल कहानी है
कोई आँसुओ की रवानी
तो कोई बादलों का पानी है
अनमोल फिर भी हर बूंद
चाहे खारी या मीठी
गगरी का पानी है
बूँदों की इन बूंदा बाँदी में ही
इठलाती जीवन जिंदगानी है
छू जाती हर ह्रदय कोने को
बूँदों की ये अनमोल कहानी है
बूँदों की ये अनमोल कहानी है
No comments:
Post a Comment