छुपा ले चंदा मुझको अपने आँचल की छावं में
बंध जाए ऐसे बंधन की पाश में
छिटके चाँदनी मिलन राग की आस में
मेघों का घूँघट
सितरों के पनघट की आड़ में
खो जाए तेरी मस्तानी चाल में
महकने लगे जीवन कलियाँ
अपने मिलन के ख्याल में
छुपा ले चंदा मुझको अपने आँचल की छावं में
बंध जाए ऐसे बंधन की पाश में
छिटके चाँदनी मिलन राग की आस में
मेघों का घूँघट
सितरों के पनघट की आड़ में
खो जाए तेरी मस्तानी चाल में
महकने लगे जीवन कलियाँ
अपने मिलन के ख्याल में
छुपा ले चंदा मुझको अपने आँचल की छावं में
No comments:
Post a Comment