लुट लिया देश सता के रखवालों ने
बेच दिया जमीर सता के इन दलालों ने
रिश्वतखोरी के अंधेपन में
डुबो दी नैया इन चोरों के सरदारों ने
फूट गयी किस्मत देश की
इन पापी कर्णधारों की कारगुजारियो से
सरेआम नीलामी करवा दी
आबरू देश की
आतंकियों के हाथों से
बन कठपुतली दुश्मन देश की
थोप दिया जंगल का कानून
शैतानों की इन सरदारों ने
शैतानों की इन सरदारों ने
बेच दिया जमीर सता के इन दलालों ने
रिश्वतखोरी के अंधेपन में
डुबो दी नैया इन चोरों के सरदारों ने
फूट गयी किस्मत देश की
इन पापी कर्णधारों की कारगुजारियो से
सरेआम नीलामी करवा दी
आबरू देश की
आतंकियों के हाथों से
बन कठपुतली दुश्मन देश की
थोप दिया जंगल का कानून
शैतानों की इन सरदारों ने
शैतानों की इन सरदारों ने
No comments:
Post a Comment