अधरों पे फिर वो ही गीत सजा रखना
शबनमी अधखुली पलकों से
मदहोशी का आलम छलका देना
जब हम आये तो
बाहों में भर सुला देना
भूल जाए कायनात सारी
आगोश में तेरी
प्यार की वो मधुर राग गुनगुना देना
ढल ना पाए ये पहर कभी
अपने रूप लावण्य बाँध इसे लेना
बाँध इसे लेना
खाब्ब कुछ इस तरह तुम सजा देना
अधरों पे फिर वो ही गीत सजा रखना
शबनमी अधखुली पलकों से
मदहोशी का आलम छलका देना
जब हम आये तो
बाहों में भर सुला देना
भूल जाए कायनात सारी
आगोश में तेरी
प्यार की वो मधुर राग गुनगुना देना
ढल ना पाए ये पहर कभी
अपने रूप लावण्य बाँध इसे लेना
बाँध इसे लेना
खाब्ब कुछ इस तरह तुम सजा देना
अधरों पे फिर वो ही गीत सजा रखना
No comments:
Post a Comment