गुम थी गुमनामी में शौहरत की बात
मजबूर ऐसे थे हालात
मुखर हो ना पाती थी दिल की बात
व्यंग बाण हँसते हुए सहते थे
जुबाँ अपनी पर बंद रखा करते थे
पर था अपने पे दृढ़ विश्वास
मेहनत के बल बदल दूँगा हालत
शौहरत भी इतराएगी
देख किस्मत के बदले मिजाज
लेकिन आज गुम थी गुमनामी में शौहरत की बात
गुम थी गुमनामी में शौहरत की बात
मजबूर ऐसे थे हालात
मुखर हो ना पाती थी दिल की बात
व्यंग बाण हँसते हुए सहते थे
जुबाँ अपनी पर बंद रखा करते थे
पर था अपने पे दृढ़ विश्वास
मेहनत के बल बदल दूँगा हालत
शौहरत भी इतराएगी
देख किस्मत के बदले मिजाज
लेकिन आज गुम थी गुमनामी में शौहरत की बात
गुम थी गुमनामी में शौहरत की बात
No comments:
Post a Comment