Thursday, January 10, 2013

फरमाइश

मौसम ने की है फरमाइश ख़ास

जश्न में डूबी हो शाम

सितारों की महफ़िल में

चाँद के भी हो दीदार

बरसे रंग हजार

छलके नयनों से

जाम के जाम

मदहोश हो हर सितारा

देख चाँद की खुबसूरत चाल

नजर लगे ना किसीकी

रंगीन हो

ऐसी ही हर शाम

मौसम ने की है ये फरमाइश ख़ास

जश्न में डूबी हो शाम



 

No comments:

Post a Comment