ये खुदा मुझको तू अपना पता देना
मिलने एक रोज तुझसे आऊंगा
हर बार छला तूने
जबाब उसका लेने आऊंगा
रुला अगर तुझे दिया नहीं
प्राण अपने वही छोड़ आऊंगा
मोहरा बना दिया
अपनी शतरंज का
किस्मत को मेरी तूने
वो जबाब भी तुझसे चाहूँगा
जो तुम दे न सके जबाब
खुदा कहलाने का हक
तुझसे छीन मैं ले जाऊँगा
मिलने एक रोज तुझसे आऊंगा
हर बार छला तूने
जबाब उसका लेने आऊंगा
रुला अगर तुझे दिया नहीं
प्राण अपने वही छोड़ आऊंगा
मोहरा बना दिया
अपनी शतरंज का
किस्मत को मेरी तूने
वो जबाब भी तुझसे चाहूँगा
जो तुम दे न सके जबाब
खुदा कहलाने का हक
तुझसे छीन मैं ले जाऊँगा
No comments:
Post a Comment