Tuesday, October 9, 2012

सुन्दर उपहार

कर  रहे थे जिस शुभ बेला का इन्तजार 
 
ले आयी  नन्ही परी 
 
खुशियों की वो सौगात 
 
 भर गया माँ का आँचल 
 
गूंज उठा घर का आँगन 
 
धन्य हो गया सारा परिवार 
 
दिया ईश्वर ने ऐसा सुन्दर उपहार 

No comments:

Post a Comment