दिल की हसरतों को काश हवा दे पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
तेरे ख्यालों की ताबीर बुना करते थे
काश तुमको ये बतला पाते
पाक ऐ बेनजीर थी चाहत
तुमको ये समझा पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
चाहा सिर्फ तुम्हे
तुमको ये अहसास करा पाते
हर साँसों पे लिखा तेरा ही नाम
तुमको ये दिखला पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
तुम थी मेरी दुआ
फ़रियाद तुम्हे ये सुना पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
दिल की हसरतों को काश हवा दे पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
तेरे ख्यालों की ताबीर बुना करते थे
काश तुमको ये बतला पाते
पाक ऐ बेनजीर थी चाहत
तुमको ये समझा पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
चाहा सिर्फ तुम्हे
तुमको ये अहसास करा पाते
हर साँसों पे लिखा तेरा ही नाम
तुमको ये दिखला पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
तुम थी मेरी दुआ
फ़रियाद तुम्हे ये सुना पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
दिल की हसरतों को काश हवा दे पाते
मोहब्बत को अपनी जुबाँ दे पाते
No comments:
Post a Comment