लुट ली जमाने ने अस्मत मोहब्बत की
रुसवा हो गयी परछाई मोहब्बत की
सिमट गया दायरा
दब गयी मोहब्बत सीने में कहीं
बेआबरू वो कैसे हो
जुड़ी हो जिससे दिलों की धड़कन
सिसकियाँ भर फरमाया दिल
मोहब्बत है सबसे हसीन चीज
बाँध सर पे कफ़न
ओढ़ी जब प्यार की चादर
बदनाम कैसे फिर प्यार हो
जमाने को यह अहसास हो
दीवानगी की ये जंग
प्यार करनेवाले सरफारोसो के नाम हो !!
रुसवा हो गयी परछाई मोहब्बत की
सिमट गया दायरा
दब गयी मोहब्बत सीने में कहीं
बेआबरू वो कैसे हो
जुड़ी हो जिससे दिलों की धड़कन
सिसकियाँ भर फरमाया दिल
मोहब्बत है सबसे हसीन चीज
बाँध सर पे कफ़न
ओढ़ी जब प्यार की चादर
बदनाम कैसे फिर प्यार हो
जमाने को यह अहसास हो
दीवानगी की ये जंग
प्यार करनेवाले सरफारोसो के नाम हो !!
No comments:
Post a Comment