Thursday, October 11, 2012

शहादत

हर उस जज्बे को सलाम है

शहादत के लिए जिसका सपूत तैयार है

बड़े ही गर्व की बात है

पूत  वो महान है

लहू तो सभी का लाल है

पर इन शूरवीरों के

लहू के हर कतरे में पैगाम है

मातृ भूमि की रक्षा के  लिए

सब कुछ न्योछार है

रहे सब अमन से

इसलिए करने अपना बलिदान तैयार है

 

No comments:

Post a Comment