हर उस जज्बे को सलाम है
शहादत के लिए जिसका सपूत तैयार है
बड़े ही गर्व की बात है
पूत वो महान है
लहू तो सभी का लाल है
पर इन शूरवीरों के
लहू के हर कतरे में पैगाम है
मातृ भूमि की रक्षा के लिए
सब कुछ न्योछार है
रहे सब अमन से
इसलिए करने अपना बलिदान तैयार है
शहादत के लिए जिसका सपूत तैयार है
बड़े ही गर्व की बात है
पूत वो महान है
लहू तो सभी का लाल है
पर इन शूरवीरों के
लहू के हर कतरे में पैगाम है
मातृ भूमि की रक्षा के लिए
सब कुछ न्योछार है
रहे सब अमन से
इसलिए करने अपना बलिदान तैयार है
No comments:
Post a Comment