अल्पविराम क्या लिया
शिथिल जिन्दगी पड़ गयी
उफनते सैलाब को
ठहराव की वजह मिल गयी
जोश मंद हो गया
जूनून वो जाने कहा खो गया
वजह जो जीने की थी
मंजिल मिलने से पहले ही
राह भटक गयी
एक अल्पविराम ने
सारी कायनात बदल डाली
जीने के लिए आलस का त्याग करने की
नसीहत दे डाली
शिथिल जिन्दगी पड़ गयी
उफनते सैलाब को
ठहराव की वजह मिल गयी
जोश मंद हो गया
जूनून वो जाने कहा खो गया
वजह जो जीने की थी
मंजिल मिलने से पहले ही
राह भटक गयी
एक अल्पविराम ने
सारी कायनात बदल डाली
जीने के लिए आलस का त्याग करने की
नसीहत दे डाली
No comments:
Post a Comment