Monday, May 28, 2012

मोम

तराशने लगे जब हाथ

पिघलने लगे पत्थर भी

जैसे मोम पिघल जाये

पा हुनर भरा हाथ

निखर आयी पत्थर की मूरत

बदल गयी किस्मत

जैसे बेजान जिस्म में

प्राण चले आये

1 comment: