सुन्दर सौम्य सहज
बिटिया तुम हो सबसे सरल
जिस दिन से महकी तेरी जिंदगानी
मिल गयी खुशियाँ ढेर सारी
नज़र ना लगे किसीकी
संग तेरे ऐसे ही मुस्काये कायनात सारी
सालगिरह की इस बेला
मंगल कामना यही है हमारी
हर अभिलाषा पूर्ण हो तुम्हारी
हजारों साल जीये बिटिया हमारी
No comments:
Post a Comment