Wednesday, September 28, 2011

मैं

वसुंधरा का गुल हु मैं

महके चमन जिससे

धरा का वो फूल हु मैं

पवन की वेग हु मैं

खिले चमन जिससे

रौशनी का वो आफताब हु मैं

ओस की शबनम हु मैं

लहलहाए चमन जिससे

बारिस की वो बूंद हु मैं

जीवन का अहसास हु मैं

गूंजे चमन जिससे

धड़कन की वो जान हु मैं

No comments:

Post a Comment