Monday, September 5, 2011

बेताब

आज दिल तुमसे बातें करने को बेताब है

अफ़सोस मगर तू सितारों के पास है

ख्वाईस फिर अधूरी है

मगर यादें अब भी दिल के पास है

दूर हो तो क्या

इन आँखों को अब तलक बस तेरी ही चाह है

No comments:

Post a Comment