कितनी मधुर दिलकश होती है
प्यार की बात
आती है जब जुबां पे
छेड़ जाती है दिल के तार
चहक उठती है सपनों की दुनिया
सुन उमंग प्यार की बात
खाब्बों सी हसीन दिलकश होती है
दिल की आवाज़
मिली होती है इसमें
जज्बातों की मिठास
कशीश होती है प्यार की
बहती है जो सपनों के साथ
इतनी मधुर दिलकश होती है
प्यार की बात
No comments:
Post a Comment