भींगी पलके नाम आँखे
याद दिला रही आपकी बातें
छोड़ इस रोज साथ हमारा
इस जग को आप त्याग गए
पर सच्चे मार्ग दर्शन को
सुनहरी यादों की सौगात दे गए
Saturday, July 23, 2011
अनूठा प्यार
अनूठा है प्यार अपना
फासला है इतना
मिलन कभी हो सकता नहीं
पर एक दूजे बिन रह सकते नहीं
तुम चाँद बन गयी
मैं धरा बन गया
एक दूजे को बस निहार सके
अपने प्यार की ऐसी नियति बन गयी
फासला है इतना
मिलन कभी हो सकता नहीं
पर एक दूजे बिन रह सकते नहीं
तुम चाँद बन गयी
मैं धरा बन गया
एक दूजे को बस निहार सके
अपने प्यार की ऐसी नियति बन गयी
सावधान
सावधान होशियार
हवालदार खबरदार
जाग रहा है पहरेदार
आँख मिचोली खेल रहा
चोरों का है सरदार
सतर्क निगाहों ने पकड़ ली
चोर की ह़र चाल
जरा सी चुक से
चोर बेचारा पहुँच गया हवालात
सवधान होशियार
हवालदार खबरदार
जाग रहा है पहरेदार
आँख मिचोली खेल रहा
चोरों का है सरदार
सतर्क निगाहों ने पकड़ ली
चोर की ह़र चाल
जरा सी चुक से
चोर बेचारा पहुँच गया हवालात
सवधान होशियार
Friday, July 22, 2011
कशमकश
ना इनकार ना इकरार
कशमकश में उलझी सांस
ह्रदय कहे
प्रगट करे कैसे इस दीवाने दिल के विचार
सिर्फ दो लफ्जों की है बात
कांपते है लव
पर कहने में दिल की बात
क्या पता उनको अच्छी ना लगे
जज्बातों भरी पात
कशमकश में उलझी है सांस
कशमकश में उलझी सांस
ह्रदय कहे
प्रगट करे कैसे इस दीवाने दिल के विचार
सिर्फ दो लफ्जों की है बात
कांपते है लव
पर कहने में दिल की बात
क्या पता उनको अच्छी ना लगे
जज्बातों भरी पात
कशमकश में उलझी है सांस
अंतिम साँसे
चिर शैया पर लेटी
अंतिम साँसे गिन रही जिन्दगी
गुजर गया ह़र वो पल वो लहमा
ललक थी जिसमे जीने की
अब तो सपना बन रह गयी जिन्दगी
बस कुछ पल की मेहमा रह गयी जिन्दगी
अनंत निंद्रा में विचरण
व्याकुल हो गयी जिन्दगी
झलक जीवन की दूर हो गयी जिन्दगी
पलकें सदा के लिए मूंद ली जिन्दगी
कर सफ़र जीवन का खत्म
विदा हो गयी जिन्दगी
विदा हो गयी जिन्दगी
अंतिम साँसे गिन रही जिन्दगी
गुजर गया ह़र वो पल वो लहमा
ललक थी जिसमे जीने की
अब तो सपना बन रह गयी जिन्दगी
बस कुछ पल की मेहमा रह गयी जिन्दगी
अनंत निंद्रा में विचरण
व्याकुल हो गयी जिन्दगी
झलक जीवन की दूर हो गयी जिन्दगी
पलकें सदा के लिए मूंद ली जिन्दगी
कर सफ़र जीवन का खत्म
विदा हो गयी जिन्दगी
विदा हो गयी जिन्दगी
प्यार की बात
कितनी मधुर दिलकश होती है
प्यार की बात
आती है जब जुबां पे
छेड़ जाती है दिल के तार
चहक उठती है सपनों की दुनिया
सुन उमंग प्यार की बात
खाब्बों सी हसीन दिलकश होती है
दिल की आवाज़
मिली होती है इसमें
जज्बातों की मिठास
कशीश होती है प्यार की
बहती है जो सपनों के साथ
इतनी मधुर दिलकश होती है
प्यार की बात
प्यार की बात
आती है जब जुबां पे
छेड़ जाती है दिल के तार
चहक उठती है सपनों की दुनिया
सुन उमंग प्यार की बात
खाब्बों सी हसीन दिलकश होती है
दिल की आवाज़
मिली होती है इसमें
जज्बातों की मिठास
कशीश होती है प्यार की
बहती है जो सपनों के साथ
इतनी मधुर दिलकश होती है
प्यार की बात
निंद्रामग्न
ठहराव है विखराव है
समुद्र की लहरे भी लाजबाब है
ना वो वेग है
ना वो तरंग है
धारा जैसे मौन है
खामोश समुद्र जैसे निंद्रामग्न है
समुद्र की लहरे भी लाजबाब है
ना वो वेग है
ना वो तरंग है
धारा जैसे मौन है
खामोश समुद्र जैसे निंद्रामग्न है