आओ एक नया भारत गढ़े
नफरत की बेड़ियों में जकड़ी
दास्ता से इसे मुक्त करे
ज़हा ना भाषा को हो भेद
ना भाषा आधारित हो राज्य
ऐसी सुन्दर कल्पना साकार करे
सबको मिले समान अधिकार
स्वतंत्र हो सब प्रगट करने अपने विचार
जाति धर्म अमीरी गरीबी को भुला
खुद को हिन्दुस्तानी कहलाने में गर्व हो
ऐसे परिवेश की सृष्टि करे
आओ मिल बदल दे वक़्त की रफ़्तार
जन क्रांति से रच दे नया इतिहास
लोकतंत्र से जनतंत्र तक
पैगाम ए ह़र जनमानस तक पहुचा दे
स्वतंत्रता है हमारा जन्म सिद्ध अधिकार
आओ नये भारत की कल्पना को साकार बना दे
हकीक़त में अपना भारत महान बना दे
No comments:
Post a Comment