Friday, March 4, 2011

आलिंगन

गुजरते पलों के साथ

धूमिल होने लगा आशा का संचार

पर यकीन की लो अभी भी है बरकरार

उम्मीद की शमा बुझने से पहले

फ़रियाद मेरी भी होगी स्वीकार

खुशियों की किरणे बाहं फैलाए

आलिंगन करेगी मेरे विश्वास को आए

No comments:

Post a Comment