स्नेह प्यार के हम थे सात नीर
जैसे स्वर संगीत के सात तीर
छुटा आपका साथ
बिखर गया जीवन संगीत
सरगम है अब अधूरी
फिर भी गुनगुना रहे
आपके सिखाये गीत
नाज रहे आपको
हम है आपके जीवन मधुर संगीत
आप ऐसे ही बसे रहो
हमारे गीत संगीत बीच
जुड़े रहे हम सबोके दिल
आप के स्नेह ओर आशीर्वाद से
भरे रहे जीवन में
मधुर गीत संगीत
No comments:
Post a Comment