POEMS BY MANOJ KAYAL
स्वछन्द विचरण मैं करू
गगन गगन उड़ता फिरू
पंख लग जाये दो
परवाज़ भरता फिरू
ना कोई सरहद
ना कोई सीमा
ज़हा ले जाये पवन का झोका
बादलों से अटखेलियाँ करता मैं फिरू
स्वतंत्रता की मिठास चखता चलू
No comments:
Post a Comment