Saturday, October 2, 2010

रचना

सुन्दर है वो रचना

फ्रस्फुटीत हो जिसमे जीवन की प्रेरणा

सपन्दन जिसके रचे

नई अंकुरों की सफलता

शब्दों में जिसके छिपी हो

मिठास भरी मृदुता

निहित हो जिसमे

प्रकृति की समीपता

सुन्दर होती है वो रचना

No comments:

Post a Comment