ओ माँ शेरावाली ओ माये
लेके खाली झोली आये तेरे द्वारे
भर दिए अन्न धन के भंडारे
मुझ निर्धन की कुटिया में आये
ओ माँ शेरावाली ओ माये
जब बबी पुकारे भक्त तुझको
तू दौड़ी चली आये
राख दे हाथ तू जो सर पे
सारी चिंता पल में दूर हो जाये
ओ माँ शेरावाली ओ माये
जो जन ध्यान धरे तेरा
संकट उनको छूने ना पाये
ओ माँ शेरावाली ओ माये
तेरी महिमा गाये सारे नर और नारी
माता तेरी ममता बड़ी दुलारी
ओ माँ शेरावाली ओ माये
No comments:
Post a Comment